Suspension of 8 MPs: Rajya Sabha से निलंबित 8 सांसदों ने सदन छोड़ने से किया इंकार | वनइंडिया हिंदी

2020-09-21 656

Eight opposition MPs, including Trinamool Congress' Derek O'Brien, were suspended on Monday due to the uproar in the Rajya Sabha over the Kisan Bill, following which the suspended MPs created a ruckus and refused to leave the House. Later, the proceedings of the House had to be postponed till tomorrow, let us tell you that a proposal was made to suspend the opposition MPs on behalf of the government. The MPs who have been suspended include TMC MPs Derek O'Brien, Sanjay Singh, Dola Sen, Rajiv Satav and others.

किसान बिल को लेकर राज्यसभा में रविवार को हुए हंगामे के चलते तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन सहित आठ विपक्षी सांसदों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है.जिसके बाद निलंबित सांसदों ने हंगामा किया और सदन छोड़ने से इनकार कर दिया है. बाद में सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी,आपको बता दें कि सरकार की तरफ से विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था. जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, डोला सेन, राजीव साटव समेत अन्य शामिल हैं.

#RajyaSabha #Congress #oneindiahindi